NRI कॉलोनी में पर्ल लेडीज़ ग्रुप ने मनाया लहरिया फेस्टिवल


जयपुर। पर्ल लेडीज ग्रुप (रोटरी क्लब जयपुर) की सदस्यों, राज आँगन निवासी महिला सदस्यों ने S-80 राज आँगन में 02 अगस्त 2022 को रैन डांस, लहरिया फेस्टिवल मनाया। राज आँगन एन. आर. आई. कॉलोनी जयपुर परिसर के गार्डेन नंबर 10 व 11 में मियावाकी पद्धति से घने फलदार, छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण (Tree Planting) किया। मियावाकी पद्धति से पौधारोपण कर एक ही जगह कम दूरी पर पौधे विकसित किए जा सकते हैं। फलदार पेड़ों में बनारस के पास प्रतापगढ़ में विकसित नई आँवला-52 जिसकी दिसम्बर के अंत तक जल्दी फसल आती है, अबहोर पंजाब में नई विकसित नींबू कुम्भकार्ट जिसमे गिनती में पत्तों से ज्यादा नींबू आते है, सफ़ेद जामुन, आम आम्रपाली, चीकू, कटहल, काजू, रेड डायमंड अमरूद, सीताफल, अंजीर, भगवा अनार, नारियल, खजूर, इत्यादि की उन्नत किस्म के वृक्ष लगाए गए जिनकी व्यवस्था राज आँगन एन.आर.आई. कॉलोनी निवासी गायत्री पारीक ने की ।   

 
क्लब की सदस्या श्रीमति कमलेश निवासी रंगोली गार्डेन की प्रेरणा से मुख्य अतिथि डी एन पारीक IRS व गायत्री पारीक एवम पूजा नारंग निवासी राज आँगन एन आर आई कॉलोनी ने संपूर्ण पौधों को सुरक्षित रखने से लेकर पानी की आपूर्ति की जिम्मेदारी ली। क्लब की तरफ से अध्यक्ष रेणु सिंह सेक्रेटरी गायत्री शर्मा सभी सदस्यों सहित उपस्थित थी व इसके साथ सामूहिक रूप से पर्यावण संरक्षण के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लगातार अन्य जगहों पर भी बनाए रखने का संकल्प लिया। इस संकल्प की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संकल्पना ‘हरित राजस्थान-स्वस्थ राजस्थान’ के अन्तर्गत की गई।
Share on Google Plus

About Publisher

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें