बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बाराबंकी ने थाना देवा का आज आकस्मिक निरीक्षण किया।
देवा के थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव आदि का सघन मुआयना किया गया। थाना कार्यालय में रखे अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर, दस साला लुटेरे/डकैत/चोर रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया। रजिस्टरों के रख रखाव एवं परिसर की साफ-सफाई को और भी अधिक सुदृण रखने हेतु दिशा निर्देश भी अधिकारियों ने इस मौके पर दिए।
- इट्स इंडिया, बाराबंकी
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें