इट्स इंडिया समाचार पत्र अपनी असरदार खबरों के लिए जाना जाता है। इट्स इंडिया द्वारा प्रकाशित बहुचर्चित मामले में आज भी देशभर में जांचें जारी हैं।  सर्वविदित है कि इट्स इंडिया द्वारा प्रकाशित बहुचर्चित खबर राष्ट्रीय चिन्हों से खिलवाड़, सरकार बेपरवाह ! पर राष्ट्रपति सचिवालय के आदेशों से गृह मंत्रालय भारत सरकार और गृह विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा भी जांचे जारी हैं। अनुभवी पत्रकारों, तकनीक से परिपूर्ण टीम और 10 सालों से निरंतर प्रकाशन हमें अंक दर अंक मजबूत बनाता चला जा रहा है।

इट्स इंडिया में हम बीते 10 से ज्यादा सालों से समसामयिक मुद्दों को उठाने के अलावा एक्सक्लूसिव खबरें, कॉर्पोरेट, राजनीति, ग्रामीण और शहरी मुद्दों संबंधी खबरें प्रकाशित करते रहे हैं। विभिन्न त्योहारों और विशेष रंगीन परिशिष्ट प्रकाशित करते रहे हैं। बहरहाल प्रिंट मीडिया के बाद अब डिजिटल मीडिया में भी हम समूह का विस्तार कर रहे हैं। यूट्यूब चैनल और वेबसाइट के जरिए खबरों को ज्यादा बेहतर और सुलभ बना रहे हैं।

इट्स इंडिया भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय से पंजीकृत समाचार पत्र है। समाचार पत्र का आरएनआई नम्बर - RAJHIN/2012/50157 है। हम समाचार पत्र प्रकाशन के अतिरिक्त न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब न्यूज चैनल और सोशल मीडिया पर समाचारों के संबंध में राष्ट्रहित में पत्रकारिता कर रहे हैं।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें