पर्यावरण दिवस पर जयपुर के रॉयल एनफील्ड राइडर्स ने "राइड टुगेदर टू मेक आवर एनवायरनमेंट बेटर" के बैनर तले एक राइड प्लान की जो जयपुर बाइक कंपनी मालवीय नगर से शुरू होकर नेहरू गार्डन टोंक रोड पर खत्म हुई। उसके बाद राइडर्स ने नेहरू गार्डन में साफ सफाई की।
रॉयल एनफील्ड राइडर ग्रुप के सदस्य शेखर मिश्रा ने बताया की 'जुनूनी रॉयल इनफील्ड राइडर होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने चारों तरफ हरियाली और साफ सफाई रखें। हमारा पृथ्वी को बचाने एवं स्वस्थ जीवन जीने का एक अच्छा प्रयास हमारी आने वाली पीढी को प्रेरित कर पाएगा।' इस राइड के दौरान शेखर, मनोज, अंकित, अभिषेक, हेमराज, राजीव, दीपक, परीक्षित उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें