सम्पति बेचकर हाउस प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने पर धारा 54F की छूट - सीए रघुवीर पूनिया


प्लाट या कोई सम्पति (हाउस प्रॉपर्टी के अलावा) बेचकर हाउस प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने पर छूट :-
शर्तें:-
1) बेचीं जाने वाली सम्पति हाउस प्रॉपर्टी न हो व लॉन्ग टर्म कैपिटल एसेट हो
2) लॉन्ग टर्म कैपिटल एसेट बेचने से एक साल पहले तथा दो साल के भीतर नया घर खरीद लिया हो या तीन साल के भीतर नए घर का निर्माण करा लिया हो
3) नया घर भारत में हो
4) नया घर तीन वर्ष तक बेचा नहीं जा सकता
5)लॉन्ग टर्म कैपिटल एसेट बेचने के दिन उसके पास एक से ज्यादा घर न हो ( अर्थात एक पहले हो सकता है, दूसरा छूट के लिए खरीदा या बनाया जा सकता है)
6) दो साल के भीतर तीसरा घर नहीं खरीद सकता तथा तीन साल के भीतर तीसरे घर का निर्माण नहीं करा सकता
7) पूरा नेट  consideration इन्वेस्ट करने पर पूरी छूट मिलेगी। कम इन्वेस्ट करने पर छूट आनुपातिक मिलेगी
8) इन्वेस्ट रिटर्न फ़ाइल करने से पहले नहीं हो पाए तो इन्वेस्ट की जाने वाली राशि रिटर्न फ़ाइल की due डेट से पहले कैपिटल गेन अकाउंट में जमा करानी होगी।
- सीए रघुवीर पूनिया, 9314507298
Share on Google Plus

About ITS INDIA - Popular Hindi Newspaper & Digital Media House.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें