जयपुर। मानवता को शर्मसार कर देने वाले हादसों को रोकने के लिए जयपुर के युवा सड़कों पर उतरने लगे हैं। बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ चुके 'यूथ अगेंस्ट रेप' फाउंडेशन की ओर से आज जयपुर में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने चौमू पुलिया से कलेक्ट्रेट सर्किल तक शांतिमार्च निकाला। गांधीगिरी के साथ इस शांतिमार्च के प्रतिनिधि मंडल ने अपना ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। इस ज्ञापन में संस्थान की ओर से फोरेंसिक लैब के निर्माण, राष्ट्रपति दया याचिका का अंत, बलात्कार के मामले की जल्द सुनवाई जैसी मांगों को शामिल किया गया था।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें