आप अच्छा लिख सकते है, तो आपका स्वागत है

आपको लगता है कि आप अच्छा लिख सकते हैं। किसी भी विषय पर। करंट अफेयर्स पर। समसामयिक या अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर। सामाजिक और सांस्कृति परिवेश, परम्पराओं पर या फिर वैचारिक दृष्टिकोण से परिपक्वता के साथ आपको लिखना आता है। ऐसा भी हो सकता है कि आपको कविताएं, गजले और कहानियां लिखना पसंद हो। लेकिन उनका प्रकाशन संभव नहीं हो पा रहा है। क्योंकि मीडिया में अब अच्छे लेखन को प्रकाशित और प्रोत्साहित करने वाले बैनर ज्यादा नहीं रहे। जिसके चलते अच्छे लेखक, विचारक और पत्रकारों की नई पौध पनप नहीं पा रही है।

हम इट्स इंडिया समाचार पत्र के इस अधिकृत पोर्टल (www.itsindianews.comपर क्रिएटिव कंटेंट पॉलिसी के तहत लेखकों, उभरते हुए पत्रकारों, युवाओं को स्वतंत्र लेखन के लिए आमंत्रित करते हैं। चूंकि हम स्वतंत्र मीडिया के तौर पर काम करते हैं और भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार से किसी भी प्रकार का अनुदान, विज्ञापन स्वीकार नहीं करते। इसलिए क्रिएटिव कंटेंट पॉलिसी के तहत लेखकों एवं सहयोगकर्ताओं की सहभागिता से मीडिया संस्थान चलाते हैं। आप हमारी क्रिएटिव कंटेंट पॉलिसी को स्वीकार करते हैं, तो आप हमारे साथ लेखन भी कर सकते हैं और लेखन सहभागिता से आय अर्जित भी कर सकते हैं।


------------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रिएटिव कंटेंट पॉलिसी

1. कोई भी लेखक, विषय विशेषज्ञ अपने क्षेत्र के समाचार, समसामयिक विषय पर आलेख, सम्पादकीय, कविताएं, कहानियां इट्स इंडिया की अधिकृत वेबसाइट www.itsindianews.com पर क्रिएटिव कंटेंट पॉलिसी के अंतर्गत लिख सकता है।

2. यह पॉलिसी पूर्णतया लेखकों की सहभागिता पर आधारित है। जिसका तात्पर्य है कि लेखक अपनी रचनाओं के प्रकाशन का एक न्यूनतम राशि संस्थान को प्रेषित करेंगे। जिससे संस्थान की वेबसाइट के जरूरी खर्च चलेंगे। क्योंकि यह सहभागिता आधारित मॉडल है, इसलिए यह सहयोग राशि बेहद न्यूनतम रखी गई है, जिसमें केवल हम सेवा दे सकें और जो लिखना चाहते हैं, उन्हें अवसर मिल सके। इस पोर्टल पर आपके द्वारा भेजी गई सामग्री को वरिष्ठ पत्रकार, लेखकों का समूह में से कोई एक पहले चेक करेंगे, सम्पादित करेंगे उसके बाद ही प्रकाशन होगा। अगर रचना किसी भी दृष्टि से सम्पादन योग्य नहीं है, अथवा सीधे प्रकाशन योग्य है, तो भी वरिष्ठ पत्रकार, लेखक की अनुसंशा पर सीधे उसका प्रकाशन वेबसाइट पर कर दिया जाएगा। अगर रचना अस्वीकृत होती है, तो सम्पादकीय टीम का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। इसी एवज में संस्थान से जुड़े लेखकों, सम्पादकों को कंपनी पॉलिसी के अनुसार मानदेय अथवा प्रोत्साहन राशि भी देगी। 

3. चूंकि इट्स इंडिया समूह किसी भी सरकारी अनुदान, विज्ञापन पर आश्रित मीडिया संस्थान नहीं है। इसलिए कंपनी की पॉलिसी, कंपनी के काम करने का तरीका, समस्त अधिकार, लेन-देन कंपनी तक ही सीमित रहेंगे एवं इस पॉलिसी के अंतर्गत कंपनी प्रबंधन के निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होंगे। हम यहीं पर स्पष्ट कर दें कि इस पॉलिसी का उद्देश्य सहभागिता के साथ लेखकों, पत्रकारों को आगे लाना है।

4. वेबसाइट पर आपके द्वारा भेजे गए समाचार, रचना, कविता, आलेख, कहानी इत्यादि पर समस्त प्रकार के लेखन, कॉपीराइट के अधिकार और जिम्मेदारी लेखक की होगी। किसी भी सामग्री पर इट्स इंडिया संस्थान न कॉपीराइट क्लेम करेगा और न ही उसके संबंध में किसी लीगल दावे की जिम्मेदारी लेगा। ऐसी समस्त जिम्मेदारी लेखक की स्वयं की होगी।

5. इस पॉलिसी के अंतर्गत लेखन करने वाले सभी लेखकों, पत्रकारों की रचनाएं क्रिएटिव कंटेंट राइटिंग की श्रेणी में आएंगी। इसलिए  क्रिएटिव कंटेंट पॉलिसी के तहत आने वाली समस्त रचनाओं को लाइफटाइम प्रकाशन में रखा जाएगा। इससे आपकी रचनाएं इंटरनेट की दुनिया में जीवित रहेंगी और आपको बतौर लेखक स्थापित करने में मदद करेंगी।

6. क्रिएटिव कंटेंट पॉलिसी में नियमित रूप से लिखने वाले लेखकों, पत्रकारों को लेखन एवं पत्रकारिता में उत्कृष्ट लेखन के लिए सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए किसी भी लेखक को छह महीने में कम से कम तीस समाचार/आलेख/सम्पादकीय/रचनाएं/कविताएं/कहानियां अथवा अन्य किसी भी प्रकार का लेखन करना जरूरी होगा।

7. हर छह महीनों में सभी लेखकों में से तीन श्रेष्ठ को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा, जो क्रमश: 3100/-, 2100/- व 1100/- रुपए होगा। श्रेष्ठ तीन लेखकों, पत्रकारों का चयन इट्स इंडिया प्रबंधन करेगा, जिसमें लेखन की गुणवत्ता, लेखन कितनी बार किया गया है, कितने बेहतर विषयों पर किया गया है, जैसे मानकों को ध्यान में रखा जाएगा। जिससे गुणवत्तपूर्ण लेखन प्रोत्साहित हो।

8. क्रिएटिव कंटेंट राइंटिंग के लिए लेखक दो श्रेणियों में संस्थान से संबद्ध हो सकते हैं। दोनों ही श्रेणी में छह माह का अनुभव होने के बाद संस्थान की ओर से पत्रकारिता, क्रिएटिव राइटिंग का सर्टिफिकेट लेखक को दिया जाएगा। यह सर्टिफिकेट लेखक के पते पर भारतीय डाक की रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भिजवाया जाएगा। 

8 (1). प्रथम श्रेणी में सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 3000/- आप क्यूआर कोड के जरिए संस्थान की मार्केटिंग एजेंसी जेडीए अप्रूव्ड को (यूपीआई, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम इत्यादि) दे सकते हैं। इसमें आपको 30 समाचार/आलेख/सम्पादकीय/रचनाएं/कविताएं/कहानियां आदि प्रकाशित करवाने का अवसर मिलेगा। प्रकाशन के लिए रचनाएं ई-मेल (office.itsindianews@gmail.com) पर भिजवानी होंगी। इन सभी रचनाओं को संपादित किया जाएगा। जरूरी हुआ, तो आपके ई-मेल पर जरूरी सुझाव दिए जाएंगे, ताकि आप रचना में जरूरी और उचित बदलाव कर सकें। इसके बाद रचना को प्रकाशित कर दिया जाएगा। इससे आपको प्रैक्टिल अनुभव होगा, लेखन में क्या कमियां हैं, क्या अच्छा है, पता चल पाएगा।

8 (2). द्वितीय श्रेणी में सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको 24 रचनाएं छह महीने में प्रकाशन के लिए ई-मेल पर भिजवानी होंगी। प्रत्येक रचना के साथ सहभागिता राशि के तौर पर 250/- रुपए फीस भी आपको क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करके उसका स्क्रीनशॉट भिजवाना होगा। इस श्रेणी में आप कम सहयोग से ट्रायल कर पाएंगे। संस्थान से जुड़ पाएंगे और लेखन के क्षेत्र में पहला कदम बढ़ा पाएंगे। कई बार एक मुश्त सर्टिफिकेट फीस देने में कई लोगों को समस्या आ सकती है, उनके लिए यह बेहद सरल उपाय भी कहा जा सकता है।

उपरोक्त दोनों ही श्रेणियों में आपका ई-मेल मिलने के 48 घंटे में रचना को प्रकाशित कर दिया जाएगा अथवा उसमें कोई संशोधन की गुंजाइश है, तो आपको सूचना करके संशोधन ई-मेल के जरिए ही बतलाए जाएंगे। इससे आपको पूर्ण प्रैक्टिल लेखन का ज्ञान संभव होगा। आपकी रचना में संशोधन कार्यालय स्तर पर किए जाने हैं, तो संशोधन करके रचना वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी। इस रचना के प्रकाशन का वेब लिंक आपको कार्यालय की ओर से ई-मेल किया जाएगा। इस लिंक को आप अपने वॉट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम अथवा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर पाएंगे।


------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अपनी रचनाएं और क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट का स्क्रीनशॉट आप इस ई-मेल पर भिजवा सकते हैं - 

office.itsindianews@gmail.com

डिजिटल पेमेंट के लिए उपरोक्त क्यूआर कोड स्कैन करके यूपीआई, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम इत्यादि से पेमेंट कर सकते हैं -


------------------------------------------------------------------------------------------------------------


इट्स इंडिया संविधान

1. संविधान, नियमावली और निर्देशिका सभी एक मीडिया संस्थान और मीडियाकर्मी के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण हैं। इनकी मान्यता, संस्थान के उद्देश्यों, विचारधारा के प्रति समर्पण ही संगठन को मजबूत बनाता है। इट्स इंडिया से जुड़े समस्त साथीगण संस्थान की विचारधारा, मान्यताएं और कार्यप्रणाली से पूर्ण सहमत हैं।
2. संस्थान के समस्त सहयोगी जिनमेें पत्रकार, गैर पत्रकार शामिल हैं, जिम्मेदारीपूर्वक कार्यों का निर्वहन करेंगे।
3. मीडिया संबंधी सर्वाधिकार संस्थान के पास सुरक्षित रहेंगे।
4. एक पत्रकार का उद्देश्य खबरों को सूंघना, समझना, निष्पक्ष लिखना होता है। संस्थान के साथ जुडऩे वाले समस्त स्वतंत्र पत्रकार, सिटीजन जर्नलिस्ट, जर्नलिस्ट, वरिष्ठ पत्रकार, उप संपादक निष्पक्ष रूप से पत्रकार धर्म का निर्वहन करेंगे।
5. संस्थान का कोई भी सहयोगी आपराधिक मामले में लिप्त पाया जाता है अथवा अथवा आपराधिक कृत्य करने की जानकारी संस्थान को मिलती है, तो तत्काल प्रभाव से उसके संस्थान से समस्त जुड़ाव स्वत: समाप्त माने जाएंगे/कर दिए जाएंगे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें