52 हज़ार दौड़े, जयपुर मैराथन में 6 मंत्रियों ने रनर्स को किया चीयरअप


जयपुर। सुबह के 4 बजे सिर पर बैठा कोहरा आंखों के सामने सिर्फ 100 मीटर की विजिबिलिटी धरा पर फैली ओस की बूंदे न्यूनतम तापमान 6 डिग्री में ठिठुरता श रीर। उस समय दिल के लिए दिल से दौड़ा हमारा जयपुर। सात रंगों के मौसम में सुबह 10 बजे तक 52  हजार रनर्स ने 10वें एयू बैंक जयपुर मैराथन में दौड़कर उत्साह  उमंग और जज्बे का रंग भी घोल दिया। 

कदमों के उत्सव की खुशबू  ने गुलाबी शहर को खुश नुमा बना दिया। सुबह 4 बजे 42 किलोमीटर की फुल मैराथन फिर सुबह 5 बजे 21 की हाफ मैराथन के बाद जब सुबह 8 बजे 6 किलोमीटर की ड्रीम रन का बिगुल बजा अल्बर्ट हाल के सामने एकत्रित हजारों जयपुराइटस ने मुस्कुराहते चेहरों के साथ कदम बढाए। मेरा जयपुर हमारा जयपुर स्वच्छ जयपुर फिट जयपुर स्मार्ट जयपुर और खुश हाल जयपुर जैसे नारे एक स्वर में गूंज उठे। संस्कृति युवा संस्था और वल्र्ड ट्रेड पार्क की ओर से 10वीं एयू बैंक जयपुर मैराथन में ऐसे कई दृष्य दिखने को मिले जिन्होंने आयोजकों की एक साल की कडी मेहनत और रविवार की सुबह को यादगार बना दिया। वहीं रूट पर 9 वर्ल्ड रिकाॅर्ड भी रनर्स ने बनाकर इतिहास रचा। 

6 मंत्री 2 विधायक 1 सांसद मंच पर
स्वायत्त स्थानीय निकाय मंत्री शांति धारीवाल , कला व संस्कृति मंत्री बी डी कल्ला चिकित्सा मंत्री डाॅ रघु श र्मा परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व मंत्री प्रमोद जैन भाया, जयपुर श हर सांसद रामचरण बोहरा , जयपुर महापौर विष्णु लाटा ,डीजीपी कपिल गर्ग, हाई कोर्ट जज दीपक माहेश्वरी , जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव, जयपुर कमिशनर  आनंद श्रीवास्तव, विधायक रफीक खान , पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने फलैग आॅफ करने के साथ रनर्स को चीयरअप किया। इनके अलावा आयोजक संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेष मिश्रा, वर्ल्ड  ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया और एयू बैंक के निदेशक उत्तम टिबरेवाल ,  ग्रुप हैड मनोज टिबरेवाल , फिल्म पार्किंग क्लोज्ड के डायरेक्टर योगेष मिश्रा,  एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश  मिश्रा उपस्थित रहे। 

जब बजे सुबह के 4  दौड़े हजार
दौड़ते कदमों के उत्सव का आगाज सुबह 4 बजे 42 किलोमीटर की फुल मैराथन के साथ हुआ। मैराथन रूट जेएलएन मार्ग रोड लाइट से जरूर रोश न था लेकिन कोहरे से रनर आगे कुछ देख नहीं सके। इसके बावजूद उनका उत्साहित हजारों कदम कोहरे को चीरते हुए लक्ष्य तक बढ़ते गए। इसके बाद 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में रनर्स की संख्या दोगुनी हो गई। इन्हें चीयरअप करने के लिए रूट पर जयपुराइटस ने तालियां बजाई। इसी में पुलिस कप में सैकडों पुलिसकर्मियों ने भी दौड लगाते हुए पुलिस की फिटनेस का दर्शाया । 

ड्रीम रनः उत्साह के 45  हजार चेहरे
एयू बैंक जयपुर मैराथन में अल्बर्ट हॉल  से वर्ल्ड  ट्रेड पार्क तक की 6 किलोमीटर ड्रीम रन सूरज उगने के साथ सुबह 8 बजे शु रू हुई। कदमों के उत्सव का सबसे बडा उत्साह इसी में देखने को मिला। नन्हें से लेकर अनुभवी कदमों के जोश  ने श हर में पाजिटिव एनर्जी फैला दी। हर एक किलोमीटर पर बने चीयरअप जोन पर डांस म्यूजिक के फयूजन ने रनर्स को हौंसला बढाया। डीजे बीटस पर किसी ने डांस किया तो कई रनर्स माइक पर गीत गाते नजर आए। कहीं राजस्थानी रंग में रंगे कलाकारों ने गीत-संगीत की अनूठी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान जयपुराइट कभी कदम-कदम आगे बढता तो कभी दौडता नजर दिखा। इनके चेहरों पर खुशी झलकी तो सिर अपने जयपुर के गर्व में और ऊंचा उठा। बच्चे अपने पिता के कंधों पर बैठ तो व्हीलचेयर पर दिव्यांगों ने अपने हौसले को सबके सामने रखा। जयपुर के सपनों की दौड में युवा ही नहीं बल्कि नन्हे रनर ने अनुभवी अंगुलियों को थामकर जमकर दौड लगाई। उत्सवी रंग में खिले जेएलएन मार्ग रूट पर रनर ने पिंकसिटी को स्मार्ट क्लीन एंड ग्रीन सिटी बनाने में भरी ऊंची उडान भरी। रूट पर सिर ही सिर दिखे। रनर्स स्वच्छ भारत, स्टाॅप चाइल्ड लेबर, गर्ल एजुकेशन, सेव ट्री, सेव गर्ल चाइल्ड, मेक इन जयपुर जैसे मैसेज और नारे लगाते आगे बढते रहे। यह करीब 45  हजार का मेला एक घंटे में मौज मस्ती करते हुए वल्र्ड ट्रेड पार्क तक पहुंचा। इसमें सामजिक सामजिक संस्थाओं, सेना, व्यापारिक संघ, क्लब, शैक्षणिक संस्थान, कारर्पोरेट हाउस सहित विभिन्न यूथ ग्रुप ने हिस्सा लिया।

रूट पर बन गए 9 वर्ल्ड रिकाॅर्ड
एयू बैंक जयपुर मैराथन के दौरान 9 वर्ल्ड रिकाॅर्ड भी जयपुराइट ने बनाए। इनमें 10 लाख स्कीपिंग स्टेप्स, फास्टेस्ट हाफ मैराथन आॅफ मदर-डाॅटर (अनिता जानू और नूपूर जानू) फास्टेस्ट ब्रदर्स रनिंग इन सूट (सुरेश –महेश  द्विवेदी) फास्टेट कपल रनिंग हाॅफ मैराथन इन पंजाबी ड्रेस  (दिनेश –नीतिका चोधरी ) फास्टेस्ट रनर रनिंग इन राजस्थानी डेस (राजेश चोधरी) फास्टेस्ट हाफ मैराथन इन टाइ कलर साडी (मीनू लुमिया) फास्टेस्ट हाॅॅफ मैराथन इन सुपर हीरो डेस (मोहित कुंडालिया) रेट्रो रनिंग उल्टी दौड 21 किलोमीटर (ओमाराम), फुल मैराथन इन एस्त्रोनेट  डेªस (आस्ट्रेलिया के एलिस्टर) रिकाॅर्ड बने। वहीं मैक्सिमम मैसेज आॅन बुलेटिन बोर्ड के लिए भी रिकाॅर्ड अटेम्ट किया गया। 

20  से अधिक देशों  के रनर
रूट पर 42 किलोमीटर की फुल मैराथन और 21 किलोमीटर की हाॅफ मैराथन में जयपुराइट के साथ 20  देशों  के रनर शामिल  हुए। इनमें अमेरिका जर्मनी स्विजरलैंड कनाडा इथोपिया केन्या फ्रांस इंग्लैंड  जर्मनी  पोलेंड   देशों के रनर ने दौड लगाई। 
Share on Google Plus

About ITS INDIA - Popular Hindi Newspaper & Digital Media House.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें