इट्स इंडिया ने डिजिटल पत्रकारिता में सफल आयाम स्थापित किये हैं। इस पार्टनरशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनकर आप भी पत्रकारिता को अपना रोजगार का विकल्प बना सकते हैं। इसमें हर वीडियो, खबर जिसे आप हमारे साथ साझा करते हैं, आपको निश्चित आय संभव है।

पार्टनरशिप प्रोग्राम

विज्ञापन पार्टनरशिप : वीडियो में कमर्शियल विज्ञापन दिखाना।
न्यूज़ + व्यूज शेयरिंग पार्टनरशिप : स्क्रिप्ट राइटर, न्यूज एंकर, रिपोर्टर के लिए पार्टनरशिप प्रोग्राम। इस प्रोग्राम में संस्थान के सिटीजन जर्नलिस्ट, जर्नलिस्ट, वरिष्ठ पत्रकार और उप-सम्पादक को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।
यूट्यूब कमर्शियल पार्टनरशिप : वीडियो विज्ञापन -  5 सेकंड प्रोमो, 10 सेकंड प्रोमो।

इट्स इंडिया न्यूज पार्टनरशिप प्रोग्राम

इस पार्टनरशिप प्रोग्राम में हम हर तहसील, जिला मुख्यालयों पर पत्रकार नियुक्त कर रहे हैं। यह पत्रकार वीडियो समाचार संग्रहण, वीडियो विज्ञापन संग्रहण, स्पेशल वीडियो कवरेज, वीडियो इंटरव्यू में सहयोग करेंगे। पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत संस्थान की तरफ से तय मानदेय भी दिया जाएगा।

इस प्रोग्राम में इट्स इंडिया कमर्शियल वीडियो भी प्रसारित करेगा। जिसमें निम्न श्रेणियों में हमारी टीम काम करेगी। इनमें से किसी भी प्रोग्राम का हिस्सा बनकर आप एक निश्चित आय अर्जित कर पाएंगे। इसके लिए आप किसी भी शहर या कसबे से हों संस्थान से बतौर मार्केटिंग मैनेजर भी जुड़कर सेवाएं दे सकते हैं।

स्पेशल वीडियो कवरेज 5 मिनट
स्पेशल इंटरव्यू 5 मिनट
यूट्यूब विज्ञापन 5 सेकंड प्रोमो, 10 सेकंंड
वीडियो समाचार
--------------------------------------------------------------------------------

हमारे किसी भी पार्टनरशिप प्रोग्राम से जुडऩे के लिए प्रधान कार्यालय में 
इस नंबर या ई-मेल पर संपर्क करें 9799787888
ई-मेल : office.itsindia@gmail.com

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें